विपक्ष मुक्त देश बनाने मे जुटी भाजपा
देश के 141 सांसदों के निलंबन का विरोध, कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
असहमति और विरोध का सम्मान इस देश की पुरातन परंपरा रही है। जिस शासक ने इसको रोकने की कोशिश की उसका पतन हो कर ही रहा है। भाजपा ने अब तानाशाही की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। इसलिए अब उसकी भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। उक्ताशय के विचार पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को 141 सांसदों के निलंबन को लेकर पार्टी द्वारा गांधी चौक उमरिया मे आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि इस देश की राजशाही में भी लोकतंत्र का समावेश था, सफल राजाओं ने हमेशा जनता की राय जानने और अपनी आलोचना को सुन कर नीतियां बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाने वाली मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। वह ऐसे लोगों का दमन कर रही है, जो उसे आईना दिखाने का साहस कर रहे हैं। अब तो हालत यह हो गई कि संसद मे देश की सुरक्षा जैसे गंभीर मसलों पर सवाल पूंछने वाले सांसदों को ही निलंबित किया जा रहा है। विगत दिनो सरकार द्वारा 141 सांसदो को सिर्फ इसलिये सस्पेंड कर दिया कि वे संसद पर हमले के संबंध मे अपनी बात उठा रहे थे। मोदी सरकार की इस कारगुजारी से दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा विपक्ष को समाप्त करने की साजिश मे जुटी है, लेकिन कांग्रेस उसके षडय़ंत्रों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।
राष्टपति से हस्ताक्षेप की मांग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अशोक गोंटिया, उदयप्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, वासुदेव उंटिया, संजय अग्रवाल, विक्रमप्रताप सिंह आदि नेताओं ने भाजपा पर करारे प्रहार करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से इस पूरे मामले हस्ताक्षेप कर निलंबित सांसदों को तत्काल बहाल करने की मांग की। सभा का संचालन ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव तथा आभार प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिथलेश राय ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, राजाराम राय, रघुनाथ सोनी, पं. हीरेश मिश्रा, पीएन राव, मयंक सिंह, ठाकुरदास सचदेव, मो.आजाद, राजीव सिंह बघेल, संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी, सतवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, ताराचंद राजपूत, अवधेश राय, चंदू राठौर, उमेश कोल, राहुल लालभवानी सिंह, संतोष सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती सरिता सोनी, बेबी सिंह, ममता सिंह, ताजेन्द्र सिंह, सोमचंद वर्मा, अयाज खान, श्यामकिशोर तिवारी, मोहन साहू, वंशस्वरूप शर्मा, निवेदन कुमार सिंह, नानकराम वाधवानी, रंजीत सिंह, किशोर सिंह, रामलखन यादव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे