विधायक शिवनारायण ने रेलवे महाप्रबंधक से की करकेली मे ट्रेनो के स्टापेज की मांग
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस करकेली मे रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार से भेंट की और ट्रेनो के स्टॉपेज के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना से पूर्व मे बिलासपुर-इंदौर, बिलासपुर-भोपाल, चिरमिरी- रीवा तथा बिलासपुर-रीवा अप डाउन ट्रेन करकेली मे रूकती थी, लेकिन महामारी के बाद इन सभी का स्टापेज बंद कर दिया गया है। विधायक श्री सिंह ने अधिकारी को बताया कि करकेली जनपद व तहसील मुख्यालय का स्टेशन होने के सांथ क्षेत्र के सैकड़ों गावों का मुख्य केन्द्र भी है। यहां से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। लिहाजा स्टेशन पर पूर्व से रूक रही ट्रेनो का स्टापेज तत्काल बहाल किया जाय। इस अवसर पर उनके सांथ ग्राम पंचायत करकेली की सरपंच संगीता सिंह, भैया बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे थे।