विधायक शिवनारायण ने किया छात्रों से संवाद
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस ग्राम पंचायत घुलघुली अंतर्गत संचालित कंचन खुली खदान परियोजना मे भ्रमण करने आये छात्रों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होने जिले से निकलने वाले कोयले, उसके उपयोग तथा कालरियों के इतिहास के बारे मे बच्चों को उपयोगी जानकारी दी। सांथ ही छात्रों संग पर्यावरण आदि के संबंध मे विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टॉफ, खान प्रबंधक, कर्मचारियों के अलावा नौरोजाबाद मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, राजेंद्र विश्वकर्मा, राम मिलन यादव, करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश पवार, शैलेंद्र सिंह, नाथू सिंह, आगाज खान, सुशील कोल, रमेश सोनी, नेमचंद गुप्ता आदि अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।