विधायक व कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया शुभारंभ

शहडोल, सोनू खान । ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र का गुरुवार को विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वैक्सीनेशन सेंटर में सुश्री खुशी विश्वकर्मा ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाया। कलेक्टर ने उन्हें समझाइश दी कि कोविड-19 के टीका के पश्चात भी मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार बार साबुन से हाथ धोना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं। कलेक्टर ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखकर दूसरों को भी सुरक्षित करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के सदस्यों एवं टीकाकरण कराने आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब स्वयं वैक्सीनेशन कराएं तथा अपने जान-पहचान एवं परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि आप के संपर्क में आने वाला व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराएं यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में टीकाकरण कराए व्यक्तियों को प्रवेश ना दें।  पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि सब मिलकर संकल्प लें कि जिले को कोरोना महामारी से निजात दिलाना है, इसके लिए मिशन की तरह काम करें।  इस अवसर पर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स  (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदोरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, ऑटोमोबाइल्स डीलर्स  राजेश गुप्ता, शशांक सिंह, नंदकिशोर खेड़िया, राजकुमार खरया सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *