उमरिया। मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पांच हितग्राहियों को अत्यंत गरीब होने पर पांच-पांच हजार रूपये के मान से कुल 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है, जिसमें ननचवू बैगा ग्राम पोस्ट मानपुर, निशा गुप्ता ग्राम कठार, पूजा सोनी ग्राम मानपुर, नफाचंद गुप्ता ग्राम बैगांव तथा सविता रानी ग्राम पोस्ट गावेर्दे शामिल है।
विधायक मानपुर की अनुशंसा पर प्रशासकीय स्वीकृति
Advertisements
Advertisements