विधायक बांधवगढ़ ने किया बालक एवं बालिका छात्रावासों का लोकार्पण

बांधवभूमि, उमरिया
जिले की बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस नगर के वार्ड नं. 2, भंगहा तथा कैम्प मे लोक शिक्षण एवं स्कूल शिक्षा योजना अंतर्गत 385.37 एवं 386.40 लाख रूपये की लागत से निर्मित 100 -100 सीटर बालक व बलिका छात्रावासों का लोकार्पण किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी मे सीएम राइस स्कूलों की स्थापना की जा रही है, जो प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा छात्रावास के रखरखाव की जिम्मेदारी भी छात्रों व विभागीय अमले की है। यह दूर-दराज से आने वाले बच्चों की पढ़ाई मे सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर धनुषधारी सिंह, संग्राम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गौरतलब है कि नवीन छात्रावासों मे कुल 25 कमरे हैं। जिसमे 4-4 विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था है। इसमे किचन डोरमेट्री, 18-18 टॉयलेट, लायब्रेरी, बाथरूम ,वाशरूम, वार्डन, सिक्योरिटी विजिटर्स रूम के साथ कोर्ट यार्ड में बैडमिंटन व बॉलीबॉल के लिए भी स्थान है। आयोजन मे ज्ञानेंद्र सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, नीरज चंदानी, संतोष गुप्ता, सुनील खटीक, सविता सोंधिया, ममता तिवारी, संजय तिवारी, विनय मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह गहलोत ने किया।

हितग्राहियों को सिलेण्डर और प्रमाणपत्रों का वितरण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नं. 6 मे गत दिवस मुख्य्मंत्री जन सेवा अभियान के तहत द्वितीय चरण का शिविर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा सिलेंडर, वृद्धा पेंशन प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्रों का वितरण विधायक श्री सिंह तथा अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, पार्षद बिलोकनाथ दाहिया, उपाध्यक्ष नाईम बेग, प्रमोद सिंह शैलू, परवत सिंह, दीपा प्रजापति, पूर्व पार्षद श्रीमती अर्चना यादव, प्रकाश तिवारी, सोना गौतम, राजेश यादव, सुशील कोल, झाला नरेश पटेल सहित नप, राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *