बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा के नौवे दिन विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे ग्राम मझौलीखुर्द से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम, संग्राम सिंह , पंकज तिवारी, सरपंच राजकुमारी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास हेतु संकल्पित है। इसे ध्यान मे रखते हुए विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमे किसानों के लिए बिना ब्याज पर ऋ ण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी, स्व सहायता समूहों का गठन, संबल, स्वामित्व तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजनाआ शामिल हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत नौकरीपेशा तथा आयकर दाता को छोड़ कर शेष सभी को प्रति माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान करने का निर्णय सरकार ने लिया है। विकास यात्रा के दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। सांथ ही इस मौके पर ग्राम बुढिय़ा ग्राम मे अमृत सरोवर व रंगमंच का लोकार्पण किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारी, उचित मूल्य दुकान के दुकानदार, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि के हितलाभ वितरित किये गये।
विधायक बांधवगढ़ के मुख्य आतिथ्य मे मझौलीखुर्द से विकास यात्रा का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements