विधायक ने वितरित किये लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र

विधायक ने वितरित किये लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरवर 29 पंचायत भवन मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में लाडली बहनों के द्वारा विधायक बांधवगढ़ का स्वागत किया। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि सभी लाड़ली बहनों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित होगी। योजना के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते मे 10 जून को 1 हजार रुपए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खातों मे अंतरित किए जायेगे। यह राशि प्रतिमाह आएगी। योजना के संचालन से सभी बहने आत्मनिर्भर बनेगी। लाड़ली बहनों ने लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त करते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंडी पूर्व अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, सरपंच शोभा लाल, पूर्व सरपंच लल्लू सिंह तोमर, पूर्व सरपंच शंभू लाल, मनोज कुमार सोनी, दीवान चंद, छत्रपाल सिंह, कमल सिंह, मथुरा सिंह, जनपद सदस्य राजू बैगा सहित सैकड़ों की संख्या मे लाडली बहने उपस्थित रही।

ईवीएम की मशीनो की एफएलसी 10 जून से
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु बीईएल बैंगलुरू से प्राप्त नवीन एम-3 मॉडल की ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य 10 जून से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन मे आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के निर्वाचन हेतु एफएलसी कार्य के लिए 10 जून से कार्य पूर्ण होने तक अधिकारियों, कर्मचारियो को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के मागदर्शन मे कार्य संपादित करने हेतु कार्य आवंटित किया गया है। संपूर्ण एफएलसी का कार्य केपी बोपचे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिरी एवं एफएलसी कार्य मे लगे समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा एफएलसी कार्य को जिला स्तर पर पूर्ण गंभीरता के साथ संपन्न कराएं। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए, निर्देशों का अक्षरष: पालन किया जाए। एफएलसी हाल मे मोबाइल फोन पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा तथा एफएलसी के दौरान गोदाम परिसर मे कार्य पूर्ण होने तक बाहना जाना प्रतिबंधित रहेगा। अनुपस्थिति की स्थिति मे अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वत: जिम्मेदार होगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *