बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने व प्रचार-प्रसार के लिए विधायक जय सिंह मरावी जी के द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ़ 2023-24 की फसलों का ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यवसायिक / ग्रामीण / सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलो का बीमा 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
इस मौके पर उप संचालक कृषि सहायक संचालक कृषि रमेंद्र सिंह वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप कुशवाहा, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी गण, फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक मुकेश राय तहसील प्रतिनिध शैलेन्द्रशेखर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ़ 2023 के लिए अधिकृत पटवारी हल्का अंतर्गत किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रीमियम जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है बैंक द्वारा किसानों के लिए भारत सरकार का फसल बीमा पोर्टल पर बैंक द्वारा समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि बोई गई फसलों की बाढ़,प्रतिकूल मौसम ,प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा किसान हितेषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़े तथा अऋणि किसान ए. आई. सी. प्रतिनिधि ,बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ b1 की छाया प्रति, बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति ,आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
Advertisements
Advertisements