विधायक ने किया स्वामित्व संपत्ति कार्ड का वितरण
बांधवभूमि, उमरिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती पर स्वामित्व वितरण कार्यक्रम का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। जिला मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार मिल रहा है। इससे जहां ग्रामीण अब बैकों के माध्यम से आवश्यकता अनुसार लोन प्राप्त कर सकेंगे, वहीं उन्हे आपसी विवादों से मुक्ति मिल जायेगी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश मे स्वामित्व योजना लागू करने से जमीनी विवादों मे कमी आई है। ड्रोन से सर्वे होने के कारण यह कार्य पूरी पारदर्शिता के सांथ किया जा रहा है। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत जिले मे 181 ग्रामों का सर्वे किया जा चुका है। आज गांधी जयंती के अवसर पर 30 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण प्रतीकात्मक तरीके से किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों तथा ग्राम सभाओं के जरिये स्वामित्व कार्डो का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर के मुताबिक जिले के 200 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किये गए हैं, जबकि 4371 कार्ड तैयार हैं। जिन्हे 115 ग्रामों मे वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम पाली नेहा सोनी, तहसीलदार सतीश सोनी, एसएलआर एसजी अली, तहसीलदार अशीष चर्तुवेदी, प्रशांत छानवानी, धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, संग्राम सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित थे।