विधायक ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन
उमरिया। ग्राम पंचायत बसाढ़ी मे पंचायत भवन का भूमि पूजन बांधवगढ विधायक शिव नारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन हुआ। कार्यक्रम मे राम प्रताप मिश्रा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नरोत्तम सिंह, सरपंच सुरेश महार, जनपद सदस्य, रामकुमार, बिसाहू सिंह, धानूराम राय, रामलाल राय, राजमणि सिंह, राधे लाल सिंह, केशलाल यादव, कोशल झरिया, शीतल सिंह, प्रकाश राय, सुंदर सिंह, नान सिंह एवं कल्याण सिंह उपस्थित रहे।