बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने विकास पर्व के तहत गत दिवस जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत ग्राम पंचायत पठारी कला के मरदर मे दो सीसी रोड एवं रपटा निर्माण की आधारशिला रखी। सांथ ही उनके द्वारा नवनिर्मित चबूतरा एवं रंगमच का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह गहरवार, बुद्धसेन सिंह, विनय उर्मलिया, द्वारिका प्रासाद धुलिया, ग्राम पंचायत सरपंच गोविन्द सिंह, गलवल सिंह, भदई सिंह, राजभान सिंह, सुकरन सिंह, दुरपाल सिंह, घनश्याम सिंह, महेश सिंह सहित जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ कुमर कन्हाई, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विधायक शिवनारयण सिंह द्वारा बारिश के बावजूद बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे लगातार दौरे करते हुए विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जा रहा है। इस दौरान जनसंवाद के जरिये वे केन्द्र व राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन को दे रहे हैं। विकास पर्व के कार्यक्रमों मे जहां विशाल जन समूह उमड़ रहा है, वहीं विधायक श्री सिंह को माताओं, बहनों तथा क्षेत्रवासियों का भरपूर स्नेह एवं आशीर्वाद भी मिल रहा है।
विधायक ने किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व शिलान्यास
Advertisements
Advertisements