प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम एवं सीएम ने जिले के 6956 हितग्राहियो को कराया डिजटली प्रवेश
उमरिया। जिले मे कल विभिन्न स्थानो पर गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 6956 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने एक सांथ गृह प्रवेश किया। जिसमे करकेली जनपद पंचायत के 3358 हितग्राही, मानपुर जनपद पंचायत के 2992 हितग्राही तथा पाली जनपद पंचायत के 606 हितग्राही शामिल है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग जगह उपस्थित होकर सहभागिता निभाई तथा नव गृह प्रवेशित परिवारों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह तथा जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह ने करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नदीटोला मे चमेली बाई कोल को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत करकेली आरके मण्डावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी तरह जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत खुटार मे रामचरण काछी को एवं डोंडका मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे गृह प्रवेश कराया। सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिह, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम गिंजरी राधेश्याम ग्राम पंचायत बरबसपुर ग्राम पंचायत गिंजरी में गृह प्रवेश कराया। इसी तरह जिले की समस्त ग्राम पंचायतों मे कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन, हितग्राही तथा नोडल अधिकारियो ने भाग लिया।
विधायक ने करकेली, कलेक्टर ने मानपुर और सीईओ ने पाली मे कराया गृहप्रवेश
Advertisements
Advertisements