विधायक द्वय एवं कलेक्टर ने नए मेडिकल वार्ड तथा आरओ प्लांट का किया निरीक्षण

शहडोल/सोनू खान। आज कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल में मेडिकल वार्ड का जीर्णोद्धार उपरांत नए मेडिकल वार्ड, दो नए डायलिसिस मशीन तथा नए आरओ प्लांट का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा फीता काटकर किया गया। गौरतलब है कि अब जिला अस्पताल में कुल 7 डायलिसिस मशीन हो गई हैं, इससे किडनी के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा तथा नई मशीनों हेतु 500 लीटर का नया आरओ प्लांट भी लगाया गया है।  शुभारंभ के पश्चात विधायक  द्वय एवं कलेक्टर ने जीर्णोद्धार उपरांत बनाए गए नए मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां के व्यवस्थाओं के संबंध में विधिवत सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की। विधायक ने सिविल सर्जन से मेडिकल वार्ड के चिकित्सक की सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल वार्ड के शुभारंभ होने से मरीजों को अच्छे साफ-सुथरे वार्ड तथा नये पलंग गद्दे एवं नये टायलेट का उपयोग कर सकेंगे। विधायक श्री जयसिंह मरावी एवं मनीषा सिंह ने कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में सिविल सर्जन द्वारा कराए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब जिला चिकित्सालय में जिले के दूरदराज एवं नगरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बेहतर एवं सुविधाजनक उपचार मुहैया हो पाएगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *