नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में पार्टी से निलंबित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को पहले हिरासत में लिया गया था। भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने हैदराबाद में धरना दिया था। इसके बाद उन्हें मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया था। भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी बयान में सिंह को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई। इसबारे में पाठक की ओर से सिंह को भेजे गए नोटिस में कहा गया, ‘‘आपने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय से अलग विचार व्यक्त किए हैं, जो कि भाजपा के संविधान के नियम का उल्लंघन है। मुझे आपको बताने का निर्देश दिया गया है, कि आगे की जांच तक आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है।”
विधायक टी राजा सिंह को भाजपा ने किया निलंबित, नोटिस जारी कर 10 दिन में मांगा जबाव
Advertisements
Advertisements