विधायक के प्रयास से महाविद्यालय मे हिन्दी के प्राध्यापक का एक पद सृजित
उमरिया। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के अथक प्रयासों से जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय आरव्हीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया मे म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेश द्वारा हिन्दी विषय मे एक सहा. प्राध्यापक का अतिरिक्त पद सृजित हो गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए शासकीय आरव्हीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया के जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि देवानंद स्वामी ने विधायक श्री सिंह को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि श्री सिंह महाविद्यालय के विकास सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और रहेंगे। महाविद्यालय परिवार ने विधायक श्री सिंह को हिन्दी विषय में एक सहा. प्राध्यापक का एक अतिरिक्त पद सृजित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।