विधायक और मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने थाना नौरोजाबाद मे एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे बताया गया है कि अमित कुमार वर्मा नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाईव वीडियो बना कर क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह और शासन की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह को अपमानित करने का प्रयास किया है। अत: उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाय। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, पूर्व जिला महामंत्री अशोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय सोनी, प्रदीप शुक्ला, राम मिलन यादव, इंद्रपाल सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, झाला नरेश पटेल, राजेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी आदि उपस्थित थे।
विधायक और मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements