बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गत दिवस सर्किट हाउस मे भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकताओं की बैठक ली और उन्हे महत्वूपर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने कहा कि किसी भी संगठन को प्रभावी बनाने व गतिशीलता प्रदान करने मे कार्यालय, कार्यक्रम और कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथों मे जाकर लोगों को सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराये तथा संगठन को मजबूती प्रदान करें। बैठक के उपरांत अध्यक्ष श्री गौतम ने ग्राम भरौली मे भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, धनुषधारी सिंह चंदेल, दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह सैयाम, सुमित गौतम, नरेंद्र सिंह, बृजेश उपाध्याय, विनय मिश्रा, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, नीरज चंदानी, सुंदर यादव, नागेंद्र पटेल, रविकांत गौतम तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया भरौली निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements