विद्युत व्यवस्था और कोलकाता के व्यापारियों के खिलाफ कैट ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विद्युत की बदहाल व्यवस्था तथा कोलकाता से आने वाले व्यापारियों के विरोध मे गत दिवस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि नगर मे बिजली की स्थिति बेहद खराब होने के कारण कारोबार, बच्चों की पढ़ाई, उद्योग, धंधे आदि सब कुछ चौपट हैं। इस संबंध मे कई बार मांग किये जाने के बावजूद हालात मे कोई सुधार नहीं हो रहा है। दूसरी समस्या हर साल आने वाले कोलकाता के व्यापारियों की है, जो त्यौहारी सीजन मे बिना रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नगर के कारोबारियों की दुकानदारी छीन कर ले जाते हैं। इन दोनो मुद्दों पर आज अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया है। यदि प्रशासन और विद्युत विभाग की ओर से इन समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता तो कैट उग्र प्रदर्शन और विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होगा।