विदेश में रहकर भी मातृभूमि से जुड़े हैं भारतीय

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 17वां संस्करण आरंभ
नई दिल्ली। इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन रविवार को शुरू हुआ। पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदौरी जायके से लेकर सफाई को लेकर यहां के लोगों की तारीफ की। सीएम ने चुनिंदा प्रवासियों से वन टू वन चर्चा भी की। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का १७वां संस्करण रविवार को आरंभ हो गया है। प्रवासी अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार विषय के तहत आयोजित ३ दिवसीय समारोह में ७० देशों के ३५०० से अधिक प्रवासी भारतीय भाग ले रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह एक ऐसा युग है जहां हम अपनी संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। युवा प्रवासी भारतीय दिवस में जयशंकर ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों के बारे में जो बात सबसे अनोखी है वह यह है कि वे विदेशों में रहकर भी अपनी मातृभूमि से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिक से अधिक करना है। विदेश मंत्री ने बताया कि उनका लक्ष्य ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को प्रवासी भारतीय युवाओं से भारत में नवाचार निवेश और अपने विचारों की शुरूआत करने की अपील की। युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए ठाकुर ने कहा भारत २०२२ में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
भारतीय न हो तो कई कंपनियों का काम ठप हो जाए : शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर टेक्नॉलॉजी की बात करें तो भारतीयों ने इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल अपना लोहा मनवाया है बल्कि कई स्थानों पर ऐसी स्थिति पैदा की है कि अगर भारतीय न हो तो कंपनियों का काम ठप हो जाए। केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में इस समारोह को आयोजित कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब प्रवासी भारतीय मेहमान आ रहे थे तब इंदौर में इस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था कि आप लोग होटलों में क्यों ठहरेंगे हमारे घरों में रूकेंगे।
तीसरे सत्र में आईटी और टेक्स्टाइल निवेश पर चर्चा
तीसरे सत्र में मप्र में टेक्सटाइल और गारमेंट इंडस्ट्री के साथ आईटी सेक्टर और हेल्थकेयर व फार्मा इंडस्ट्री में निवेश पर चर्चा की गई। चिली से आए कूपर डॉट कॉम के फाउंडर अमित सोडानी ने कहा मैंने देश के इस सबसे स्वच्छ शहर को देखा। स्वच्छ भारत अभियान का यह जीता जागता उदाहरण है। यहां के डेवलपमेंट में सरकार और अधिकारियों का टॉप टू बॉटम कमिटमेंट देखने को मिला। यह वाकई प्रशंसनीय है।
मंदी नहीं, हम नई ऊंचाईयों को छुएंगे:अनुराग
मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने कोविड में आपदा में अवसर ढूंढे हैं। हम आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। कोविड के समय पीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि हम पेंडेमिक से तो निपट ही रहे हैं भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए भी कोशिशें कर रहे हैं। इसलिए हम आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छूने का काम करेंगे। हम पासपोर्ट का रंग नहीं खून के रिश्ते को मानते हैं। और दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति-संप्रदाय को हो वह भारतीय है, हमारे परिवार का हिस्सा मानते हैं। भारत सरकार ने ईज ऑफ डूइंग का काम किया है। ऐसे हजारों कानून जो व्यापारियों को बाधा बनते थे उन्हें खत्म करने का काम किया है।
56 दुकान पहुंचे सीएम, एनआरआई के साथ लिया व्यंजनों का लुत्फ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम ५६ दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने एनआरआई के साथ अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया। यहां बड़ी संख्या में एनआरआई भी पहुंचे थे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पावभाजी, पेटीस, पानी पुरी का स्वाद लिया। यहां सीएम ने प्रवासियों को भारतीय खाने की विशेषताएं बताईं। एनआरआई और सीएम के पहुंचने से पहले ही ५६ दुकान के रास्तों को बंद कर दिया गया था। सीएम के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री कल होंगे शामिल 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सोमवार को इन्दौर आयेंगे। प्रधानमत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया प्रवासी भारतीय दिवस मनाने हेतु कल ९ जनवरी को जीवंत शहर इंदौर पहुंचने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे उस प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *