विदेशी महिला निकली कोविड पॉजिटिव

बांधवगढ़ भ्रमण पर आई थी सैलानी, मौके पर स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला
बांधवभूमि, उमरिया
देश और विदेश मे मौत का तांडव मचाने वाली महामारी कोराना ने एक बार फिर जिले का रूख किया है। इसकी आमद एक विदेशी पर्यटक के जरिये हुई है। जो अपने पति के सांथ बीती रात बांधवगढ़ पहुंची थी। संक्रमित महिला की आयु करीब 80 साल बताई गई है। जानकारी के मुताबिक ये ब्रितानी बुजुर्ग दंपति विगत 4 जनवरी 2023 को जबलपुर आये थे। जहां से वे पेंच नेशनल पार्क के लिये रवाना हो गये। पार्क भ्रमण कर जबलपुर पहुंचने के दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम और गले मे खराश की शिकायत पर महिला का सेम्पल लिया गया। सेम्पल देने के उपरांत वे बांधवगढ़ की ओर निकल पड़े। पति-पत्नि यहां पहुंचते, इससे पहले ही जबलपुर के स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अधिकारियों को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दे दी।
हरकत मे आया प्रशासन
जैसे ही कोरोना पॉजिटिव महिला के बांधवगढ़ पहुंचने की खबर लगी, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्काल हरकत मे आ गया। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देश पर मानपुर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अनिल सिंह, डॉ. सीपी शाक्य, डॉ. संदीव सिंह, टेस्टिंग टीम के सांथ मौके पर पहुंच गये। संक्रमित महिला और उनके पति को एक रूम मे आयसोलेट किया गया। उनकी सफारी और सारे भ्रमण के कार्यक्रम रद्दकर दिये गये। कोविड प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कोविड पॉजिटिव महिला को मेडि़कल कॉलेज जबलपुर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।
37 लोगों के लिये गये सेम्पल
सूत्रों ने बताया कि विदेशी सैलानी तथा उम्रदराज होने के कारण इस मामले मे बहुत सारी ऐहतियात बरती जा रही है। महिला को आवश्यक दवाएं दे दी गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग टीम ने बांधवगढ़ मे संक्रमित के संपर्क मे आये करीब 37 लोगों के सेम्पल लिये हैं। जिसे शहडोल जांच हेतु भेजा गया है। सभी 37 लोगों को फिलहाल एक स्थान पर आयसोलेट किया गया है। इस संबंध मे आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद तय होगी।
6 महीने पूर्व आया था मामला
जिले मे एक बार पुन: घातक बीमारी कोरोना की दस्तक ने यह संदेश दे दिया है कि आपदा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि विगत दो वर्षो तक लोगों को हलाकान करने वाली यह महामारी कुछ समय के लिये मंद पड़ गई थी। हलांकि करीब 6 मांह पहले कोरोना का एक प्रकरण चंदिया मे चिन्हित हुआ था, उसके बाद से माहौल पूरी तरह शांत था। बुधवार को विदेशी पर्यटक के संक्रमित पाये जाने के बाद इस मामले मे सतर्क रहने और कोविड नियमो के पालन की जरूरत महसूस की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *