उमरिया। मानपुर विकासखंड के अंतर्गत सेक्टर इंदवार मे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झाल की सेक्टर बैठक ग्राम भरेवा मे संपन्न हुई। इस दौरान सेक्टर अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। बैठक मे विकासखंड समन्वयक महेंद्र सिंह तराम के द्वारा प्रत्येक समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से समीक्षा की गई एवं आगामी कार्य योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। आगामी जल संरक्षण, स्वच्छता, नदी बोरी बंधान, पोषण एवं नशा पर जागरूकता अभियान चलाये जाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक कृष्णा चतुर्वेदी, परामर्शदाता प्रदीप सोनी, प्रस्फुटन समिति पडखुरी के अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, चितराव से रोशनी सिंह, चंदवार से राजेंद्र तिवारी, मझखेता से इंद्रमणि केवट, भरेवा से दिनेश त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, दमोय से शिवानंद द्विवेदी, राजमणि कोल, बटुराबाह से मंजेलाल सिंह उपस्थित रहे।
विकास प्रस्फुटन समिति झाल की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements