विकास के लिये जरूरी है कानून की जानकारी

शासकीय कन्या उमावि मे विधिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप ने कहा है कि मानव के सर्वागीण विकास के लिये देश मे प्रचलित कानूनों की जानकारी होना और उनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है। छोटे-छोटे कदमों से बड़ी -बड़ी यात्राएं पूर्ण होती है। इसके लिये समाजिक रहन-सहन से लेकर जीवन यापन के तौरतरीकों को जानना जरूरी है। जीवन कानूनों से नियंत्रित होता है, चंूकि नियमों या कानूनों की अनभिज्ञता किसी गलती या अपराध का बचाव नहीं है। इसलिये हमें कानून जानना चाहिये, और उसका पूर्णतया पालन करना चाहिये। ज्ञान ही शक्ति है, जब हमें नियमों की जानकारी होगी, तो हम उसका पालन करने का प्रयास करेंगे और कानून का पालन करने वाले नागरिक बनेंगे। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कश्यप स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया मे महिला एवं बाल विकास के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के सांथ हुआ।
नियंत्रण का साधन है नियम
विशिष्ट अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश तिवारी ने कहा कि मानव स्वाभाव से उच्चश्रंखल होता है, समाज मे विधि का शासन स्थापित हो, इसके लिये राज्य द्वारा विधियां निर्मित की जाती है, क्योंकि कानून और कुछ नहीं, मानव स्वाभाव को नियंत्रित करने वाले नियमों का समुचच्य है। व्यक्ति के गर्भ में आने से लेकर मृत्यु पर्यन्त तक उसे विधियों के अधीन रहना पड़ता है। यदि वह उनका उल्लंघन करता है, तो दण्ड का भागी बनता है।
इन्होने भी किया संबोधित
विधिक जागरूकता कार्यक्रम को विधि विशेषज्ञ श्रीमती रूचि श्रीवास्तव, न्यायाधीश खालिदा तनवीर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री दिव्या गुप्ता, अधिवक्ता अर्चना भट्ट आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य एलएल मरकाम तथा संचालन शिक्षक लालजी साहू द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *