विकास के आयाम गढ़ेगी नई परिषद

मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य जनता की सेवा और उनकी बेहतरी के लिये कार्य करना है। प्रत्येक पदाधिकारी को इस बात का ख्याल रखना चाहिये की लोगों ने जिस आशा और विश्वास से उन्हे चुना है, वह कायम रहे। बिरसिंहपुर पाली की नई परिषद नगर मे विकास के नये आयाम गढ़ेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नागरिकों की सुख-सुविधाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप निर्णय लेंगे, ताकि शहर मे महानगरों की तर्ज पर सभी व्यवस्थायें मुहैया हो सकें। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदगणो के शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें लागू की गई हैं। नगर पालिका के समस्त प्रतिनिधि तत्परतापूर्वक अपने-अपने वार्डो के हितग्राहियों को इनका लाभ दिलाने मे योगदान दें।
नहीं आयेगी धन की कमी
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शहर और ग्रामो के समग्र विकास के लिये कृत संकल्पित है। शहर की तरक्की के लिये नगर पालिका को पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। विकास के लिये पैसों की कमी नहीं होगी। उन्होने कहा कि पूर्व मे पेयजल तथा विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनायें स्वीकृत हुई हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
नवगठित परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथग्रहण स्थानीय स्कूल ग्राउण्ड मे आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम मे कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश पटेल तथा पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, एसडीएम पाली नेहा सोनी, दिलीप पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, मनीष सिंह, रामपाल बर्मन, सरयू प्रसाद अग्रवाल, संजीव खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक तथा व्यापारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *