नवागत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने संभाला कामकाज, किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
नवागत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बुधवार को अपना पदभार गृहण कर लिया। अपने कार्यकाल के प्रथम दिन उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया और एडीएम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा – 2012 बैच के अधिकारी श्री त्रिपाठी इससे पूर्व उप सचिव स्वास्थ्य, संचालक एड्स कन्ट्रोल, सीईओ जिला पंचायत कटनी एवं हरदा तथा होशंगाबाद और विदिशा मे अपर कलेक्टर जैसे पदों पर रह चुके हैं। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही जिला प्रशासन की प्राथमिकताएं हैं। विकास, सामाजिक न्याय के सांथ हितग्राही मूलक योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इस पर उनका विशेष जोर रहेगा।
मतदाता सूची मे जुड़ें अधिक से अधिक नाम
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे जुड़े, इसके लिए आयोग ने आनलाइन एवं आफलाइन व्यवस्था शुरू की है। आयोग के वोटर एप मे लॉगिन करके मोबाइल से नाम जोड़े जा सकते हैं। जिन मतदाताओं के पास आधार नंबर नही है उनके लिए आयोग ने वैकल्पिक पहचान पत्र की छूट दी है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 17 वर्ष से अधिक है वे भी अपना आवेदन कर सकते हैं। 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही उनका नाम मतदाता सूची मे जुड़ जायेगा। उक्त आशय के उद्गार नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस स्टैडिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रारूप का प्रकाशन जिले के समस्त मतदान केंद्रों मे कर दिया गया है। अब बीएलओ मतदान केंद्रों मे उपस्थित रहकर 8 दिसंबर तक सूची पुनरीक्षण का कार्य संपादित करेंगे।
8 दिसंबर तक दावा आपत्ति
उन्होने बताया कि मतदाता सूची मे दावा आपत्ति 9 नवंबर से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर 2022 तक प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रवार बीएलए नियुक्त कर मतदाताओं के नाम जुडवाने, कटवाने या संशोधन मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का अनुरोध किया। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम, आयोग की अपेक्षा तथा प्रक्रिया मे हुए परिवर्तनों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्दार्थ पटेल, नेहा सोनी,भाजपा नेता धनुषधारी सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, बसपा के प्रदीप रजक, सुपरवाइजर हरिशंकर झारिया, विनय खरे, दिलीप श्रीवास आदि उपस्थित थे।
विकास और न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता
Advertisements
Advertisements