- विकसित भारत संकल्प यात्रा मे हो महिलाओं, युवाओं तथा विद्यार्थियों की भी भागीदारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीसी मे प्रशासनिक अधिकारियों को दिये निर्देश, तैयारियों की हुई समीक्षा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मे महिलाओं, युवाओं तथा स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। संपूर्ण आयोजन जनप्रतिनिधियों के सांथ समन्वय बना कर बेहतर तरीके से हो। सीएम श्री यादव शुक्रवार को वीसी के जरिये जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, दिलीप पाण्डेेय, नगर पालिका पाली की अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, नगर पंचायत मानपुर की अध्यक्ष भारती सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक किया जायेगा। उद्घाटन अवसर पर सायं 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन होगा। उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथा संभव निराकरण किया जाय। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें तथा जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नही है, उन हितग्राहियों को सूचित भी किया जाय। वीसी मे दिलीप पाण्डेेय ने मुख्यमंत्री को यात्रा के संबंध की गई तैयारियों की जानकारी दी।
शुभारंभ कालरी स्कूल से
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि भारत विकास संकल्प योजना का शुभारंभ 16 दिसंबर को अपरान्ह 2 बजे से जिला मुख्यालय स्थित कालरी हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान से किया जायेगा। यहीं पर सायं 4 बजे पीएम के उद्बोधन का लाइव प्रसारण होगा। शिविर स्थल पर ही हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी जन प्रतिनिधियों से कार्यक्रम मे सहभागी बनने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुचाने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, जागरूकता एवं योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा को संकल्प यात्रा के आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाने को कहा है।
केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने ली बैठक
विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी कुमार राहुल ने गत दिवस कलेक्टर सभागार मे नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि यात्रा मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हों, यह जवाबदारी संबंधित योजनाओं के नोडल अधिकारियों की है। बैठक मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि यात्रा मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जायेंगे। सांथ ही पात्रता अनुसार हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रमों मे सांस्कृतिक गतिविधियां मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से हितग्राहियों के इंटरव्यू भी लिये जायेंगे।
विद्यार्थियों को दी जाय जानकारी
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त विद्यालयों मे प्रार्थना सभाओं के समय यात्रा के संबंध मे बच्चों को जानकारी देना सुनिश्चित किया जाय। शिक्षक विद्यार्थियों से चर्चा करें। विकसित भारत पर विद्यालयों मे निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हो। उक्त समस्त गतिविधियों की जानकारी मय फोटोग्राफ्स एवं वीडियो उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध मे बैठक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों एवं कार्यक्रम की जानकारी के संबंध मे बैठक आज 16 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की जायेगी। सभी संबंधित जनों से बैठक मे उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।