बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की विंध्या भूमिगत कोयला खदान ने एक दिन मे 3010 टन का उत्पादन कर कीर्तिमान हांसिल किया है। उक्ताशय की जानकरी देते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया गत 28 मार्च 2023 को विंध्या यूजी माइन मे 3010 टन का उत्पादन हुआ है, जो कि एक दिन का सर्वाधिक प्रोडक्शन है। इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक श्री कुमार ने विंध्या माइन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों को बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य मे भी इसी तरह का योगदान देने की अपेक्षा की है।
विंध्या कालरी मे रिकॉर्ड उत्पादन
Advertisements
Advertisements