वाहन से कुचल कर तेंदुए की मौत
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र मे मिला शव
उमरिया। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक तेंदुए की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि सुरक्षा श्रमिकों को गस्त के दौरान पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र की खोहरी बीट मे मेन रोड पर नर तेंदुआ का शव मिला था। मृत तेंदुए के आयु करीब 2 वर्ष थी। जिसकी सूचना मिलने पर परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीव शल्यज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता को दी गई। जिन्होने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। शव का परीक्षण एवं जांच हेतु सेम्पल लेने के उपरांत क्षेत्र संचालक विंसेट रहीम, उप वनमण्डलाधिकारी मानपुर अभिषेक तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति मे तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पार्क के क्षेत्र संचालक श्री रहीम ने बताया कि कि तेंदुए की मौत सडक दुर्घटना मे अज्ञात वाहन से कुचले जाने के कारण हुई है। मामले की जांच की जा रही है।