उमरिया। तीन दिन पहले सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया था जिससे लोगों ने भारी संख्या मे सिलेंडर पार कर दिए थे। कुछ सिलेंडर तो पुलिस ने वापस मंगा लिए थे लेकिन अभी भी 42 सिलेंडर नहीं मिले हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले मे लोढ़ा गांव के कई ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई है। विदित हो गुरुवार को खाली सिलिंडर से भरा ट्रक अनियन्त्रित होकर मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम लोढ़ा विद्यालय के समीप पलट गया था। इस हादसे मे चालक चंद्रेश पिता घनश्याम प्रसाद शर्मा 39 वर्ष निवासी भोपाल एवं कंडक्टर गजराज सिंह लोधी 36 निवासी भोपाल घायल हो गए थे। हादसे के बाद लहूलुहान चालक और कंडेक्टर तड़पते रहे और स्थानीय जन बाइक एवं दूसरे वाहनों से सिलिंडर पार करने मे मशगूल रहे। चालक की माने तो ट्रक मे 318 सिलिंडर थे, जिसमे 42 सिलिंडर की चोरी मौके से हुई है। गौरतलब है कि सड़क हादसे मे वर्धमान रोड करियर्स भोपाल का ट्रक क्र एमपी 04 जीबी 1128 क्षतिग्रस्त हुआ है,जो उमरिया से भोपाल जा रहा था।
वाहन पलटने के बाद गायब हुए 42 सिलेंडर तलाश रही पुलिस
Advertisements
Advertisements