राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने तवेरा को मारी भीषण टक्कर
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत एनएच-43 पर लोढ़ा ग्राम के पास कल हुए सड़क हादसे मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कटनी से आ रहे ट्रक द्वारा एक तवेरा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार संघ प्रचारक विभाग सेवा प्रमुख रीवा शशिमोहन गुप्ता एवं विवेक पिता लक्ष्मण प्रसाद सराठे 32 निवासी भोपाल को काफी चोटें आई है। प्रत्यक्षर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद विवेक तो किसी तरह बाहर आ गये पर शशिमोहन तवेरा मे ही फं स कर रह गये जिन्हे निकालने के लिये ग्रामीणों को वाहन का हिस्सा काट कर अलग करना पड़ा तब जाकर वे बाहर निकल सके। दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।