बाईक की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र की इंदवार पुलिस चौकी अंतर्गत गत दिनों मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी 2984 के चालक द्वारा इंदवार भरेवा मेन रोड के पास सिब्बू कोल पिता सिलुवा कोल 19 निवासी इंदवार को लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 304ए का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत
उमरिया। नगर की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया है कि हरि सिंह गोंड निवासी ग्राम सलैया थाना चंदिया नरेंद्र यादव के साथ जिला अस्पताल मे भती अपने चाचा से मिल कर बाईक पर अपने गांव वापस जा रहे थे, इसी दौरान राजवी ढाबा के पास वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 5121 उन्हे ठोकर मारता हुआ चला गया। हादसे मे हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जा कर घायल को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की सांथ ही आरोपी वाहन चालक को तत्परतापूर्वक धर दबोचा। शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक हरि सिंह का शव परिजनो को सौंप दिया गया। घटना की जांच जारी है।