वाहनो से डीजल निकाल कर ले गये बदमाश
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद मे बीते दिनो अज्ञात चोरों द्वारा एक हाईवा वाहन से 300 लीटर डीजल चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 6073 और एमपी 18 जीए 2271 स्थानीय स्टेट बैंक के पास खड़े थे। रात मे बदमाशों ने ट्रकों से करीब 300 लीटर डीजल पार कर दिया। इस दौरान हाईवा की बैटरी भी काटने की कोशिश की गई परंतु इसमे वे नाकाम रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनो से नगर मे चोरी की घटनाओं मे तेजी आई है। चोर अधिकांशत: वाहनो को निशाना बना कर डीजल पर हांथ साफ कर रहे हैं। थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई है। जल्दी ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।