समय सीमा की बैठक मे सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त डीजल पेट्रोल पंच संचालको को निर्देश दिये है कि पंचायत राज संस्थाओ के निर्वाचन को देखते हुये पंप संचालक वाहनो के फ्यूल टैंक मे ही पेट्रोल एवं डीजल प्रदाय करें। ड्रम अथवा गैलन मे फ्यूल नही वितरित किया जाये। जन सामान्य को भी सामान्य रूप से फ्यूल का वितरण किया जाये अन्यथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये सभी विभाग के अधिकारियो विशेषकर लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी, खाद्य, उर्जा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो का निराकरण सतुष्टि पूर्वक कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि जिन विभागो के पास 1 से कम शिकायते लंबित है उन विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी शत प्रतिशत शिकायतो का निराकरण सुनिश्चित करायें। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायज ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।
वाहनो के फ्यूल टैंक मे ही प्रदाय करें पेट्रोल एवं डीजल
Advertisements
Advertisements