वार्ड क्रमांक 1 से सर्वाधिक नामांकन
पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की संवीक्षा संपन्न, मानपुर जनपद की तस्वीर साफ
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के दूसरे चरण की संवीक्षा कल संपन्न हो गई। जिसके बाद मानपुर जनपद की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है। निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 1 से सर्वाधिक 15 नामांकन भरे गये थे। जबकि वार्ड क्रमांक 3 से 6 लोगों ने पर्चे दाखिल किये। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से 9 तथा 4 से 8 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये। वार्ड क्रमांक 1 से 1 नामांकन रद्द कर दिया गया। जिससे अब इस वार्ड मे अथ्यर्थियों की संख्या 14 रह गई है। जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों की संवीक्षा मानपुर मे की गई, जिसका विवरण आना शेष है।
नाम वापसी 23 दिसंबर को
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे जिले के मानपुर तथा तीसरे चरण मे करकेली एवं पाली जनपद मे चुनाव होने हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 23 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मानपुर जनपद के जिला, जनपद, सरपंच एवं पंच पदों हेतु नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। उसी दिन शेष बचे उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हे प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा।
शारदा गौतम का पर्चा निरस्त
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से सदस्य पद के अभ्यर्थी शारदा प्रसाद गौतम का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत मानपुर के पूर्व सरपंच गौतम को भ्रष्टाचार के आरोप मे पद से पृथक किया गया था। पंचायती राज अधिनियम के अनुसार ऐसा कोई भी पदाधिकारी, जिसे भ्रष्टाचार के आरोप मे पद से हटाया गया हो, वह पद धारित करने के लिये अयोग्य हो जाता है। उक्त नियम के तहत उनका नामांकन निरस्त किया गया है।
प्रेक्षक ने किया संवीक्षा का निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के तहत संपन्न होने वाले विभिन्न पदों ंके अभ्यर्थियों द्वारा जारी नाम निर्देशन पत्रों की संबंधित रिटर्निग आफीसरों द्वारा संवीक्षा की गई। आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक जेसी भट्ट की उपस्थिति मे जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की। जे सी भट्ट प्रेक्षक द्वारा जिलापंचायत के 4 वार्ड एवं मानपुर जनपद के 24 क्षेत्रों हेतु की जा रही संवीक्षा का निरीक्षण किया।