वर्षो से मारा जा रहा जिले का हक

विभागीय कमेटी करेगी झुकेही रैक प्वाईन्ट से यूरिया बेंचने के मामले की जांच
बांधवभूमि, उमरिया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने कटनी झुकेही रैक प्वाईन्ट पर यूरिया के आवंटन मे हुई धांधली की जांच के लिये कमेटी गठित की है। सूत्रों के मुताबिक यह कमेटी विगत तीन वर्षो के दौरान कृभको श्याम फर्टिलाईजर की रैकों से सहकारी क्षेत्र की यूरिया लोकल प्रायवेट डीलरों को बेंचने के शिकायतों की पड़ताल करेगी। इस कार्य के लिये कृषि विभाग के संयुक्त संचालक केएस नेताम द्वारा कटनी, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल की पृथक-पृथक टीमे बनाई हैं। उमरिया टीम का अध्यक्ष राशिद खान प्रभारी उप संचालक को बनाया गया है। जबकि विपणन संघ के श्यामजी मिश्रा और सहायक संचालक कृषि खेलावन डेहरिया को सदस्य मनोनीत किया गया है।
लील गये सैकड़ों क्विंटल खाद
उल्लेखनीय है कि कटनी झुकेही मे आने वाली खाद के आंवटन मे हो रही गड़बड़ी की शिकायतें लंबे समय से चल रहीं थी। आरोप है कि रैक हेण्डलर, कृषि विभाग तथा विपणन संघ के अधिकारियों की मिलीभगत से सहकारी क्षेत्र को आवंटित सैकड़ों टन यूरिया स्थानीय डीलरों को बेंच दी गई है। इसी वजह से जिले के किसानो को हर साल भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे मामला हाईलाईट होने के बाद अब जाकर विभाग की नींद टूटी है। दल को इस पूरे प्रकरण की सूक्ष्म जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है।
दैनिक बांधवभूमि ने किया था खुलासा
बताया गया है कि कृभको सहित अन्य कम्पनियों द्वारा सप्लाई खाद का 70 प्रतिशत शासकीय ऐजेन्सियों तथा शेष 30 प्रतिशत निजी विक्रेताओं के जरिये बेंचे जाने का नियम है, परंतु ऐसा नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक गड़बड़ी का सारा खेल झुकेही रैक प्वाईन्ट पर होता रहा। जहां से शासकीय संस्थाओं को 70 की बजाय कभी 40 तो कभी 50 प्रतिशत यूरिया ही मिली बाकी खाद निजी दुकानदारों को सौंप दी गई। इस बात का खुलासा दैनिक बांधवभूमि ने अपने 19 नवंबर के अंक मे किया था। जानकारों का दावा है कि इस घोटाले मे करोड़ों रूपये का वारा-न्यारा हुआ है।
पूर्व कलेक्टर ने भी लिखा था पत्र
जिले के लिये आवंटित खाद मे की जा रही गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 11 नवंबर 2021 को कलेक्टर कटनी को पत्र लिख कर कदम उठाने का आग्रह किया था। 13 जनवरी 2022 को पुन: कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा प्रबंध संचालक मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. भोपाल को सप्लाई मे गड़बड़ी कर गायब की गई उमरिया जिले की 75.654 टन खाद दिलाये जाने तथा दोषी अधिकारी-कर्मचारी एवं कम्पनी पर कार्यवाही का निवेदन किया गया था, परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
धोखेबाजों को मिले दण्ड
सिस्टम मे व्याप्त धांधली के कारण हर वर्ष जिले मे यूरिया की किल्लत होती रही है। समय पर व्यवस्था न होने के कारण किसानो को मंहमे दामो पर गुणवत्ताहीन खाद लेने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। अब जा कर पता चला है कि आखिर किस तरह झुकेही मे बैठा गिरोह उनका हक लील रहा था। उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर अन्नदाताओं के सांथ धोखाधड़ी करने वालों को सबक सिखाया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *