वर्षो बाद बना द्वापर जैसा अधभुत संयोग
जन्माष्टमी पर आज अवतरित होंगे श्रीकृष्ण, जिले भर मे स्वागत की तैयारियां
बांधवभूमि, उमरिया
मानव जाति को धर्म, सद्भावना एवं प्रेम का संदेश देने वाले विश्वगुरू भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव आज गुरूवार को जिले भर मे श्रद्धा और उल्लास के सांथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जगह-जगह भगवान की झांकियां सजेंगी। मधुसूदन के स्वागत के लिये घरों के मुख्य द्वार पर रंगोलियां उकेरी जायेंगी। वहीं आंगन मे रंग-बिरंगे झालर का प्रकाश, सुंगधित पुष्प और इत्र बिखरेगा। अद्र्धरात्रि की पावन बेला मे जैसे ही कन्हैया धरती पर अवतरित होंगे, घंटे-घडियाल और शंख बजने लगेंगे। जय श्री कृष्ण के उद्घोष से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठेगा।
वही तिथि और नक्षत्र
सनातन धर्म मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का अलग ही महत्व है। इस दिन व्रत तथा भगवान का पूजन करने से भक्तों की मनोकामनायें पूर्ण होती हैं, लेकिन ग्रह, नक्षत्रों के अद्भुत संयोग से आज मनाई जाने वाली जन्माष्टमी बेहद खास है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. चंदन शर्मा के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी पर वैसा ही संयोग निर्मित हुआ है, जो दशकों पूर्व द्वापर युग मे बना था। ऐसे विशेष एवं उत्तम योग मे व्रत एवं पूजन करने से कई गुना अधिक पुण्य मिलेगा। यह संयोग साधकों के लिए भी बेहद फलदायी साबित होगा। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। उस वक्त रोहिणी नक्षत्र, हर्षण योग, वृषभ राशि, उच्च राजयोग था। ऐसा ही योग आज 6 सितंबर 2023 को बनने वाला है।
इस बार दी गई कार्यक्रम की अनुमति
गौरतलब है कि कोरोना महामारी तथा उसके बाद बीते वर्ष जंगली हाथियों की मौजूदगी के कारण पार्क प्रबंधन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मेला आयोजन की इजाजत नहीं दी थी, परंतु इस बार बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के अंदर किले पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर मे भगवान बांधवाधीश के दर्शन और पूजा-अर्चना की सशर्त अनुमति दी गई है। इसके लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। श्रद्धालुगणो को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत ताला मेन गेट से सीमित संख्या मे निशुल्क प्रवेश की इजाजत होगी।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मानपुर को ताला मेन गेट से किले तक श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल किट के सांथ चिकित्सा दल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मानपुर को फायर बिग्रेड व चलित टायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
कौन, कहां रहेगा तैनात
बांधवगढ़ मे आयोजित मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र के लिए एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, मेन गेट पर कन्हैयालाल पनिका तहसीलदार मानपुर, मेला क्षेत्र के लिए राघवेंद्र पटेल नायब तहसीलदार तथा शेष सैय्या एवं मंदिर क्षेत्र पहाड़ी के उपर के लिए शेषमणि शर्मा तैनात रहेंगे।