कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने सोमवार को जिले मे चल रही धान उपार्जन के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन कार्य से जुड़े अमले को मौसम के मिजाज को देखते हुए केन्द्रों मे उपार्जित धान के वर्षा से बचाव हेतु प्रबंध रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन उपार्जन केन्द्रों मे पांच हजार मीट्रिक टन से अधिक धान शेष है, वहां परिवहन का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त संबंधित सहकारी समितियां जो उपार्जन कार्य मे संलग्न है, वाहन का पंजीयन कराकर परिवहन का कार्य संपन्न करा सकती है। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों मे पर्याप्त संख्या मे बारदानों की व्यवस्था करनें के निर्देश डीएम प्रबंधक नागरिक आपूर्ति को दिए। बैठक मे जिला आपूर्ति बीएस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीएम नान उपस्थित रहे।
ओपीडी में आने वाले सर्दी-जुकाम के मरीजों की कोरोना जांच कराएं : कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शेष रह गए परिवारों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए आशा कार्यकर्ताए एएनएमए उचित मूल्य दुकान के संचालकए पंचायत सचिव ए रोजगार सहायक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करे। कामन सर्विस सेंटर के लोगों की उचित मूल्य दुकानों मे तैनाती कर कार्ड बनाने का कार्य किया जाय। शहरी क्षेत्रों मे संबंधित नगर पालिका अधिकारीए वार्ड प्रभारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जवाबदारी सौंपे। जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नही बनवाया हैए वार्ड प्रभारी उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर मे भेजकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं। बैठक मे कलेक्टर द्वारा जिले मे संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों मे आने वाले सर्दीए जुकामए बुखार से पीडि़त व्यक्तियो का कोविड टेस्ट कराने तथा संस्थावार टेस्ट रिपोर्ट दैनिक रूप से भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। बैठक मे वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।