कलेक्टर ने की बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
वर्षा काल मे अति वृष्टि के दौरान होने वाली जन धन हानि को रोकने के लिए पूर्व से ही ऐहतिहाती उपाय करे, इसके लिए पूर्व वर्षो मे जहां बाढ़ आपदा की स्थिति बनीं हो उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए तथा आपदा के कारणों को जानकर उनका निराकरण किया जाए। सभी विभागों के अधिकारी अपने से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करते हुए पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजे। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने वर्षा काल मे बाढ़ आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जल स्रोतों का करायें परीक्षण
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी जलाशयों तथा जल स्रोतों का परीक्षण करा लिया जाए तथा जहां आवश्यकता हो उनके मरम्मत का कार्य पहले से ही कर लिया जाए। जिले मे ऐसे पुल पुलियां या जीर्ण शीर्ण भवन जिनके वर्षा काल मे गिरनें या बह जाने की आशंका हो, उन्हें चिन्हित किया जाए तथा मरम्मत की कार्यवाही की जाए। वर्षा काल मे जिन पुल पुलियों मेें ऊपर से पानी बहता हो, उनकी सूची तैयार की जाए तथा वहां से साइनेज बोर्ड लगााए जाए। होमगार्ड विभाग पहले से ही तैराक दल को प्रशिक्षित करें तथा आवश्यक उपकरण की मांग कर लें। नगरीय क्षेत्रों मे जहां जल भराव या आवागमन मे समस्यां होती हो उन स्थानों मे आवश्यकता अनुसार आवश्यक कार्य कराएं जाएं। साथ ही नगरीय क्षेत्रों मे नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन की कार्यवाही भी पहले से ही पूरी कर ली जाएं। स्वास्थ्य विभाग वर्षा काल मे होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों का भण्डारण तथा पेयजल स्रोतों के पानी का परीक्षण आदि करानें की कार्यवाही पूरी करे। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। वर्षा काल के दौरान लोगों को पेड़ों के नीचे शरण नही लेने हेतु जागरूक किया जाए।
जिले मे मूंग एवं उड़द का उपार्जन प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले मे मूंग एवं उड़द का उपार्जन कार्य तीन स्थानों मे 12 जून से प्रारंभ हो गया है, जो 30 जून तक चलेगा। उन्होने बताया कि जिले मे 479 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें मूंग उपार्जन हेतु 403 किसानों ने तथा उड़द उपार्जन हेतु 76 किसानों ने पंजीयन कराया है।
ईवीएम मशीनो की एफएलसी का कार्य प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु बीईएल से प्राप्त एम- 3 मॉडल की ईवीएम मशीनो की एफएलसी का कार्य 10 जून से ईव्हीएम रूम मे किया जा रहा है। एफएलसी कार्य के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। एफएलसी का कार्य बीआईएल के चार सदस्यीय दल द्वारा किया जा रहा है। एफएलसी कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।