बांधवभूमि, उमरिया
जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष लवलेश गुप्ता कौडिय़ा के पिता श्री श्यामदीन गुप्ता के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस ने गहरा शोक जताया है। स्व. श्री गुप्ता विगत कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा था। विगत 12-13 जनवरी की रात उन्होने अपने निवास पर ही अंतिम सांस ली। कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा समेत जिला, ब्लाक, मण्लम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. श्यामदीन गुप्ता के अवसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हे अपने चरणों मे स्थान तथा परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।
वरिष्ठ नेता लवलेश गुप्ता को पितृशोक, कांग्रेस ने जताया दुख
Advertisements
Advertisements