जिले के गुरुजियों ने दोहराई मांग, प्रशासन को सौंपा 2 सूत्रीय स्मरण ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
लंबे समय से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग कर रहे गुरूजियों ने एक बार फिर इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम का स्मरण ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। गुरुजी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के सभी 52 जिलों के सांथ कल उमरिया स्थित सगराधाम मे इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस मौके पर संगठन के जिला संयोजक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर 21 जनवरी 2018 को की थी, किंतु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस संबंध मे कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तभी से लगातार मुख्यमंत्री को धरना-प्रदर्शन, आंदोलन तथा ज्ञापन के माध्यम से उनकी घोषणा का स्मरण कराया जा रहा है। श्री मिश्र का कहना है कि मध्यप्रदेश के गुरुजी जो 1996-97 से निरंतर अपनी सेवाएं देते चले आ रहे हैं, उनको आज तक वरिष्ठता का लाभ नही मिल पाया है, जिसके कारण पदोन्नति व क्रमोन्नति नही हो पा रही है। इससे गुरूजियों को 12 से 15 हजार रूपये मासिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार की वादाखिलाफी के कारण प्रदेश का गुरुजी निराश है। सौंपे गये ज्ञापन मे इसके अलावा अलग-अलग जिलों मे अपनी योग्यता पूर्ण करके बैठे करीब 500 गुरूजियों को सीधे प्राथमिक शिक्षक मे संविलियन किये जाने का भी उल्लेख किया गया है। स्मरण ज्ञापन कार्यक्रम मे जिले के तीनों विकास खंडों से आये लगभग 200 गुरुजी उपस्थित थे। उनका साफ तौर पर कहना है कि यदि शासन ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो वे प्रांत स्तर पर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वरिष्ठता का वादा पूरा करे सरकार
Advertisements
Advertisements