गोहपारू के वन अमले ने ट्रैक्टर किया जब्त
शहडोल/सोनू खान । जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर चालक वन सीमा के समीप रेत का अवैध उत्खनन कर रहा था। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना वन अमले मिली वन अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया और ट्रैक्टर व को जप्त कर लिया। मुख्य वन संरक्षक वन वृत शहडोल के निर्देशन एवं वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल तथा उप वन मंडलाधिकारी सोहागपुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र गोहपारू एवं परिक्षेत्र शहडोल की संयुक्त टीम द्वारा पटोरी सर्किल के वन सीमा से लगे क्षेत्र में सोन नदी मे एक ट्रेक्टर वाहन अवैध रेत उत्खनन परिवहन में पकड़ा गया है। वाहन को जप्त कर नरसरहा डिपो शहडोल मे लाकर खडा कराया गया है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू के पी प्रजापति, वनरक्षक बीटगार्ड नरवार बहादुर सिंह श्याम, बीटगार्ड निपनिया राकेश द्विवेदी, बीटगार्ड पटासी राहुल शर्मा, नीलेश द्विवेदी प. स. गोहपारु,
शिवपाल सिंह मार्को प. स. पटोरी, दिलीप शर्मा व. र., राजेंद्र पट्टा व. र., हीरालाल पनिका व. र, योगेंद्र सिंह, शैलेष तिवारी, अरविंद कुमार, संकल्प सिंह, मीना देवी ठाकुर, सुश्री राखी बैगा तथा वन परिक्षेत्र गोहपारू के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि के पी प्रजापति ने जब से वन परिक्षेत्र अधिकारी गोहपारु का पदभार संभाला है तबसे गोहपारू वन परिक्षेत्र की अवैध गतिविधियों पर अंकुश सा लग गया है।
Advertisements
Advertisements