वन परिक्षेत्र केशवाही बीट के कोपरा मे बारबेेड वायर चोरी के दो आरोपी पकड़ाये
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। वन विभाग ने जंगलों वा जंगली जानवरों को बचाने के लिए लगाई गई कटीली फिन्सिंग तार जो अब कबाड़ माफियाओं की नजर में है जिसे वन परीक्षेत्र केशवाही रेंजर ने मुखबिर की सूचना पर लगभग साडे 400 मीटर कटीली फिनसींग तार वा मोटरसायकल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामला शहडोल जिले के वन परीक्षेत्र के केशवाही के कोपरा बीट में जंगलों वा जंगली जानवरों को बचाने के लिए वन विभाग के द्वारा कटीली फिनसींग तार जंगलों के किनारे लगाई गई थी। जिसे रात के अंधेरे में दो आरोपी मोनू चौधरी व अजय बसोर दोनों ने मिलकर कटीली तार को निकालकर बेचने जा रहे थे जिसे मुखबिर ने देख लिया और वन परिक्षेत्र केशवाही को सूचना दी। मौके पर वन विभाग केशवाही रेंजर नरेंद्र कुमार रवि दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों के कब्जे से लगभग 400 मीटर कटीली तार वह मोटरसाइकिल जप्त कर मौका पंचनामा बनाकर पुलिस चौकी दर्सिला सुपुर्द कर दिया वहीं वन विभाग व पुलिस चौकी दर्सिला जांच कर रही है।
रिहायशी इलाके मे मृत मिला हिरण
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना आम हो गया है। अब रविवार की सुबह कल्याणपुर में एक मृत अवस्था में हिरण देखने को ग्रामीणों को मिला, मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड सहित वन अमले को दी गई है, जानकारी देते हुए वन समिति कल्याणपुर के अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर में न्यू आर सिटी के समीप एक हिरण मृत अवस्था में देखा गया वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी जानकारी वन समिति के अध्यक्ष देवेश को दी देवेश को जब मामले की खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे और मृत अवस्था में पड़े हिरण को देखा है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की डायल हंड्रेड को व वन विभाग को मामले की जानकारी दी सूचना लगते ही पुलिसकर्मी एवम वन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। हिरण की मौत का कारण अभी अज्ञात बताया गया है।