वन परिक्षेत्र अधिकारी से की मारपीट
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत वन परिक्षेत्र अधिकारी के घर मे घुस कर उनके साथ मारपीट व गाली गलौज किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की मुकेश कुमार पिता गोविन्ददास अहिरवार 33 निवासी वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर अपने घर पर थे तभी सोनू भट्ट उर्फ सोनू सुपाडी मानपुर वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 451, 294, 506 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से की छेड़छाड़
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रानगर पाली मे एक आदिवासी महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लेखन बैगा निवासी ग्राम कांचोदर ने महिला के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी लेखन बैगा के खिलाफ धारा 354, 354 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बगैहा टोला मानपुर मे एक महिला के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत श्रीमति सुनीता केवट पति कमल केवट 34 ने थाने मे की है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपित दीन दयाल पिता रघुनन्दन केवट बगैहा टोला मानपुर द्वारा गाली गलौच व मारपीट किया है। पुलिस ने इस मामले पर आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू की है।