शहडोल/सोनू खान । वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन और परिवहन रोकने के लिए गोहपारु वन परिक्षेत्र का वन अमला जंगल की निगरानी कर मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है। वन अमले ने कार्रवाई कर रेत का उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र गोहपारू अन्तर्गत वन अमले को सूचना मिली कि सर्किल पटोरी अन्तर्गत रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू के.पी. प्रजापति ने तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुये सर्किल पटोरी के स्टाफ को निर्देशित किया कि गश्ती करते हुयें हो रहे अवैध उत्खनन क्षेत्र का पता लगाये। सर्किल पटोरी मे पदस्थ शिवपाल सिंह मार्को परिक्षेत्र सहायक पटोरी इस बात को अपने संज्ञान में लेते हुये स्टाफ के साथ रात्रि गश्ती करते रहे। परिक्षेत्राधिकारी अधिकारी के.पी.प्रजापति सर्किल पटोरी जाकर स्टाफ के साथ गश्ती कर रहे थे तभी बीट सकरिया के कक्ष क्र. आर.एफ 696 जो मेहरोड़ा ग्राम से लगा हुआ मे पहुचे तो देखा कि वन भूमि से निकलने वाले पडरिहा धार नाला के नजदीक एक ट्रैक्टर क्रमांक एम पी 18 ए वी 0425 उक्त नाला के ऊपर वनक्षेत्र में खड़ा है जिसके ट्राली में मजदूरों द्वारा रेत का उत्खनन कर लोड किया जा रहा है तभी अचानक पहुचकर घेरा बंदी कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। मौके पर ही जप्ती की कार्यवाही करते हुये मौका पंचनामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर वन परिक्षेत्र गोहपारू कैम्पस में लाकर सुरक्षित खड़ा कराया गया।
Advertisements
Advertisements