वन अधिकार के लंबित व निरस्त दावो पर कार्यवाही की समय सारिणी निर्धारित

वन अधिकार के लंबित व निरस्त दावो पर कार्यवाही की समय सारिणी निर्धारित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत लंबित, निरस्त दावों पर संपूर्ण कार्यवाही हेतु ग्राम स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय समिति के सभी शासकीय सदस्यों की बैठक आयोजित कर समस्त दावों पर अंतिम कार्यवाही किए जाने हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है। तीनो समितियां शासकीय सदस्य निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थल पर एक सांथ उपस्थित होंगे तथा उसी दिनांक को अंतिम निर्णय लेकर संपूर्ण कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

स्थानीय निकाय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
उमरिया। स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन की घोषणा से लेकर नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन और आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे बताया गया कि इस बार नाम निर्देशन-पत्र ऑनलाईन भरने की सुविधा भी रहेगी। इस दौरान एनआईसी कक्ष में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी , एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “वन अधिकार के लंबित व निरस्त दावो पर कार्यवाही की समय सारिणी निर्धारित

  1. It’s challenging to come by very well-knowledgeable individuals in this certain issue, but you sound such as you know very well what you’re talking about! Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *