बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य मे वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित वनवासी लीलाओं क्रमश: भक्तिमती शबरी, निशादराज गुह्य एवं गोंड जनजातीय आख्यान रामायनी केंद्रित लछमन चरित की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 33 जिला मुख्यालय मे आयोजित की जा रही है। इस क्रम मे जिला प्रशासन उमरिया के सहयोग से तीन दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां मंगल भवन परिसर उमरिया मे आयोजित की जा रही है। प्रस्तुतियों की श्रृंखला मे 4 जून को विनोद मिश्रा-रीवा द्वारा भक्तिमती शबरी एवं 5 जून को बृजेश रिछारिया-सागर के निर्देशन मे लछमन चरित की प्रस्तुति दी जायेगी। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित किया गया है।
वनवासी चरित्रों पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ कल
Advertisements
Advertisements