वकील बनकर निरीक्षक  ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शहडोल/सोनू खान । युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हुए एक आरोपी को पकड़ने के लिए गोहपारू की महिला थाना प्रभारी सुश्री ज्योति सिकरवार ने एक ऐसा तरीका अपनाया कि, आरोपी पुलिस के जाल में स्वयं फंस गया। जब तक आरोपी को यह पता चलता कि वह पुलिस के साथ बैठ अपने बचने की प्लानिंग कर रहा है, तब तक आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में गोहपारू थाना प्रभारी सुश्री ज्योति सिकरवार ने बताया कि कि गोहपारू थाना क्षेत्र में 29 मई को 21 वर्षीय युवती के साथ एक युवक नीलेश सिंह बघेल निवासी ग्राम सेमरा ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था। थाना प्रभारी सुश्री सिकरवार ने बताया कि आरोपी नीलेश बघेल लगातार युवती को डरा धमका रहा था कि अगर उसने इस घटना की शिकायत पुलिस व परिवार को की तो वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। इसी बीच युवक ने वीडियो को पीड़ित के परिचितों को वायरल कर दिया था। युवती को जब पता चला कि उसके परिचितों के पास वह अश्लील वीडियो आरोपी ने सेंड किया है तो युवती ने अपने को आग के हवाले कर मौत को गले लगाने का प्रयास किया था। युवती को गंभीर अवस्था में परिजनों ने उपचार के लिए शहडोल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सुश्री सिकरवार ने बताया कि आरोपी नीलेश सिंह बघेल पर पुलिस ने आईटी एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। लेकिन आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली की आरोपी निलेश बघेल अनूपपुर में रह रहा है और वह अपनी जमानत को लेकर काफी परेशान है। इसके बाद गोहपारू थाना प्रभारी सुश्री सिकरवार ने खुद वकील बन कर आरोपी नीलेश बघेल से संपर्क साधा और आमने सामने बैठकर बातचीत करने की बात कही। थाना प्रभारी सुश्री सिकरवार ने उसे यह भरोसा भी दिलाया कि वह उसकी जमानत करा देंगी। इसके बाद आरोपी नीलेश उनसे मिलने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद थाना प्रभारी सुश्री सिकरवार शनिवार देर शाम उससे मिलने पहुंची और जब उससे बातचीत कर रहीं थीं उसी दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *