वकीलों ने फिर की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
सिहोरा घटना को लेकर मनाया प्रतिवाद दिवस, सौंपा ज्ञापन
मानपुर। तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा विगत दिनो जबलपुर जिले के सिहोरा मे वकील पर हुए कातिलाना हमले के विरोध तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर कल महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गत 22 मार्च को न्यायालय परिसर सिहोरा के बाहर दो हमलावरों ने युवा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना के विरोध मे सभी अधिक्ताओं न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं परंतु शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से वकीलों के सांथ आये दिन इस तरह की वारदात हो रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दरबारी लाल पटेल, नागेंद्र कुमार पटेल, राम सजीवन पाल, दयाराम पटेल, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार साहू, अशोक वर्मा, अनिरुद्ध मिश्रा, बीडी प्रभाकर, अनमोल द्विवेदी, यज्ञ सिंह परिहार, हीरालाल सूर्या, मुन्ना लाल चौधरी, पीडी मिश्रा, सचिव अनिल कुमार पटेल, भैया लाल चौधरी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
वकीलों ने फिर की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग
Advertisements
Advertisements