वंदे मातरम के सांथ शुरू हुआ कामकाज
बांधवभूमि, उमरिया
माह के प्रथम दिन 1 जून को शासकीय कामकाज की शुरूआत वंदे मातरम के गायन के सांथ हुई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट भवन मे अपर कलेक्टर केसी बोपचे एवं समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण मे 41797 आवेदन निराकृत
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण मे 31 मई तक जिले के 689 शिविरों के माध्यम से 41797 आवेदनो का निराकरण किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस अवधि मे कुल 42585 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे अविवादित नामांतरण के 2037, अनुसूचित जाति, जन जाति के लिए जाति प्रमाण प्रदाय संबंधी 3302 एवं अन्य पिछडा वर्ग के जाति प्रमाण संबंधी 1703 आवेदन शामिल हैं। प्राप्त 42585 आवेदनों में से 41797 आवेदन निराकृत किये गये हैं। शेष का निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन मे अभियान के प्रारंभ मे 3284 शिकायतें लंबित थी, जो अब घट कर 1963 हो गई है। इनमे अधिकतम उर्जा विभाग की 490, राजस्व विभाग की 421, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की 346, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की 421, खाद्य आपूर्ति विभाग की 149 तथा नगरीय प्रशासन विभाग की 106 शिकायतें हैं।