वंदेमातरम गायन से शुरू हुआ शासकीय कामकाज

जनपद पंचायत करकेली मे जन कल्याण शिविर आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत घुलघुली वन चौकी, घुलघुली चौराहा, जनपद पंचायत करकेली मे आज 3 मार्च 2022 को 11 बजे से जन कल्याण शिविर आयोजित किया जयेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि शिविर मे अपने विभाग से संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करे। साथ ही जन कल्याण शिविर मे प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा संपन्न
9640 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 455 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाई स्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों मे संपन्न हुई। परीक्षा मे कुल दर्ज 10095 परीक्षार्थियों मे से 9640 परीक्षार्थियों ने परीक्षा थी, वही 455 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नही किया गया है। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार एवं व्यवस्थित पाई गई। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केन्द्रों पर 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाहरी भीड़ एवं आसामजिक तत्वों की भीड़ नही दिखाई दी। परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

वंदेमातरम गायन से शुरू हुआ शासकीय कामकाज
उमरिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे वंदेमातरम का गायन किया गया, जिसके बाद शासकीय काम काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

मदिरा दुकानो के निष्पादन हेतु आवेदन 4 मार्च तक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन के आदेशानुसार वर्ष 2022-23 मे उमरिया जिले की सभी मदिरा दुकाने कम्पोजिट शॉप होगी जिन पर देशी, विदेशी दोनो ही विक्रय हेतु उपलब्ध होगी, परंतु ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी मदिरा दुकान थी, उसे देश के बाहर से आयातीत मदिरा के विक्रय की अनुमति नही होगी। वर्ष 2022-23 के लिए 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से निम्न प्रक्रिया एवं शर्तो के अधीन कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित जिला समिति कार्यक्रम एवं निष्पादन स्थल मे किया जाएगा। मदिरा दुकानो के निष्पादन के संबंध मे नीति निर्देश आबकारी विभाग उमरिया मे किया जाएगा। लॉटरी आवेदन के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि आरक्षित मूल्य आवेदन पत्रों का मूल्य एवं संलग्न किए जाने वाले अन्य अभिलेख निर्देशो की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी उमरिया से अवकाश दिवसों सहित कार्यालयीन समय मे प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदकों से लॉटरी आवेदन 4 मार्च तक प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक लिए जायेगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *